Last Updated: Friday, December 2, 2011, 07:35
ज़ी न्यूज ब्यूरो जोधपुर: भंवरी देवी मामले में राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सीबीआई जोधपुर के सर्किट हाउस में उनसे पूछताछ कर रही है। मदेरणा भंवरी मामले में आरोपी हैं। इस मामले में भंवरी देवी के पति को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
नर्स भंवरी देवी के पति अमर चंद द्वारा कैबीनेट मंत्री महिपाल मदेरणा पर भंवरी देवी को लापता करवाने में शामिल होने का मामला पुलिस में दर्ज करवाने पर राज्य सरकार ने 14 सितंबर को इस केस की जांच सीबीआई को सौपी थी। मदेरणा को मामले में फंसने के कारण मंत्री पद भी खोना पड़ा है।
जोधपुर जिले के जालीवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्स भंवरी देवी गत एक सितम्बर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। सीबीआई इस मामले में महिपाल मदेरणा, उसकी पत्नी लीला मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह, उसकी बहन इंद्रा समेत 40 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने इस प्रकरण में शहाबुद्दीन और सोहन लाल समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं।
सीबीआई को इस मामले में 15 दिसंबर को जोधपुर हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करनी है।
First Published: Friday, December 2, 2011, 13:47