Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 10:34

जोधपुर : भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले के आरोपियों में से एक मलखान सिंह बिश्नोई के वकील ने आज एसीजेएम अदालत (एससी-एसटी मामले) में एक आवेदन दाखिल करते हुए बिश्नोई को इन आरोपों से मुक्त करने की मांग की और कहा कि बिश्नोई को मामले में ‘गलत तरीके से फंसाया’ गया है।
बिश्नोई के वकील हेमनत नाहटा ने अपने आवेदन में कहा कि भंवरी देवी को मारने का बिश्नोई का कोई मकसद नहीं था और उनके खिलाफ सभी आपराधिक मामले ‘गलत इरादे’ से लगाए गए हैं।
नाहटा ने साथ ही अपने आवेदन में उन ग्यारह लोगों के नाम लिए जिनपर भंवरी की हत्या के मकसद का संदेह पाया गया या जिनका नाम इस मामले में जुड़ा पाया गया। इनमें जाखड़ और मदेरणा के नाम शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 10:34