भंवरी केस में महिपाल मदेरणा कांग्रेस से निलंबित - Zee News हिंदी

भंवरी केस में महिपाल मदेरणा कांग्रेस से निलंबित

ज़ी न्यूज ब्यूरो

जोधपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति ने भंवरी देवी प्रकरण में फंसे बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

 

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने भंवरी देवी प्रकरण में मंत्री पद गंवाने वाले महिपाल मदेरणा को शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने बताया कि महिपाल मदेरणा को भंवरी देवी प्रकरण में पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नाम होने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंम्बित किया गया है।

 

उन्होंने इस निर्णय से पहले कहा कि पार्टी ने भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई जांच का सामना कर रहे पार्टी के विधायक मलखान सिंह बिश्नोई के बारे में पार्टी स्तर पर फिलहाल किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मलखान सिंह का नाम भंवरी देवी प्ररकण में दर्ज रिपोर्ट में नहीं है।

 

जानकार सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महिपाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित करने के पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ही संवाददाताओं से बातचीत करते हुए महिपाल मदेरणा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दे दिया था।

 

इधर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने इस प्रकरण में आरोपी महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह से दूसरे दिन भी पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, लीला मदेरणा और मलखान सिंह से सर्किट हाउस में पूछताछ की गई जहां लीला मदेरणा ने कहा कि मेरे पति को बेवजह फंसाया जा रहा है।

 

 

First Published: Sunday, November 13, 2011, 10:59

comments powered by Disqus