भंवरी केस में मुख्य आरोपी सहीराम का सरेंडर - Zee News हिंदी

भंवरी केस में मुख्य आरोपी सहीराम का सरेंडर



जोधपुर : भंवरी देवी अपहरण मामले के मुख्य आरोपी सहीराम बिश्नोई ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । सहीराम उसी समय से फरार था जब से सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था ।

 

सहीराम ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जिसने उसे आगामी दो जनवरी तक के लिए सीबीआई की हिरासत में दे दिया । सहीराम के सिर पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था ।

 

सहीराम के वकील रामवतार सिंह चौधरी ने अदालत को बताया कि बिश्नोई पिछले तीन माह से तीर्थयात्रा पर गया हुआ था और जब उसने सुना कि उसके परिवार को सीबीआई के अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई है तो वह शहर पहुंचा है और अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहा है ।

 

सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि बिश्नोई राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा का करीबी है और उसने भंवरी देवी की हत्या करने की साजिश रची ।

 

मुख्य आरोपियों में से एक शहाबुद्दीन ने सीबीआई को बताया कि उसने भंवरी का सितंबर में बिश्नोई के निर्देश पर अपहरण किया था ।

 

जारी सहीराम की गिरफ्तारी को इस मामले के सुलझने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि इससे एजेंसी को मामले के तारों को जोड़ने में सहायता मिल सकती है । जोधपुर से 120 किमी दूर स्थित जालीवाडा गांव में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में नर्स और दाई भंवरी गत एक सितंबर से लापता है और आरोप है कि मदेरणा का उसे लापता कराने में हाथ है ।

 

अभी तक सीबीआई इस मामले में मदेरणा , कांग्रेस विधायक मलखान सिंह ,भंवरी के पति अमर चंद ,शहाबुद्दीन , बलदेव और सोहन राम को गिरफ्तार कर चुकी है ।

 

सीबीआई लापता नर्स के बारे में पुख्ता सूचना देने वाले को दिए जाने वाले इनाम की राशि को भी बढ़ाकर पांच से दस लाख रूपये कर चुकी है । सीबीआई मामले के एक ओैर फरार संदिग्ध बिशनराम की भी तलाश कर रही है । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 13:54

comments powered by Disqus