Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 03:58
जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को सीबीआई ने कहा कि वह लापता नर्स भंवरी देवी के मामले में जांच रिपोर्ट अगली सुनवाई के दिन 15 दिसम्बर को पेश करेगा। सीबीआई के इस अनुरोध को अदालत ने मंजूर कर लिया।
न्यायाधीश गोविन्द माथुर और न्यायाधीश एन के जैन की खंडपीठ ने लापता भंवरी देवी के पति की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आज बंद कमरे में सुनवाई शुरू की।
खंडपीठ ने सीबीआई के वकील अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित के अनुरोध को मंजूर करते हुए मामले की अगली सुनवाई 15 दिसम्बर को तय की। इससे पहले न्यायालय ने अतिरिक्त महाधिवक्ता द्वारा सुनवाई बंद कमरे में करने के अनुरोध को मंजूर करते हुए सुनवाई एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
पुरोहित ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच रिपोर्ट 15 दिसम्बर को अदालत में पेश कर देगी। गौरतलब है कि अदालत ने गत 14 नवम्बर को सुनवाई के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो को लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की प्रगति रिपोर्ट आज पेश करने का आदेश दिया था।
सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। जोधपुर जिले के जालीवाडा स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्स भंवरी देवी गत एक सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
सीबीआई इस प्रकरण में राजस्थान के बख्रास्त काबीना मंत्री महिपाल मदेरणा उसकी पत्नी लीला मदेरणा, कांग्रेस विघायक मलखान सिंह ,उसकी बहन इद्रा समेत कई लोगों से पुछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने इस प्रकरण में शहाबुद्दीन और सोहन लाल समेत तीन लोगों को गिरफतार किया है। ये तीनों न्यायिक हिरासत में है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 14:42