भंवरी केस में सीडी व दस्तावेज बरामद - Zee News हिंदी

भंवरी केस में सीडी व दस्तावेज बरामद

जोधपुर : नर्स भंवरी देवी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के मामले की जांच में जुटी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने यहां एक आरोपी के घर में छापेमारी करके कुछ सीडी और दस्तावेज बरामद किए।

 

यह टीम खास सीडी की खोजबीन कर रही है जिसमें कथित रूप से राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

 

अधिकारियों ने हालांकि कल सोहन लाल बिश्नोई के तिलवासनी गांव स्थित घर पर छापेमारी में इस सीडी की बरामदगी से इंकार किया है। सीबीआई अधिकारियों ने कल रात बिश्नोई के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। इस टीम ने भंवरी के पति अमरचंद, वीडियो एलबम के निर्माता राजेश परिहार सहित इस मामले से जुडे़ कई अन्य लोगों से भी पूछताछ किए हैं।

 

फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे बिश्नोई ने एक सितंबर को कथित रूप से भंवरी को कुछ भुगतान के संबंध में बुलाया था। इसी दिन से भंवरी लापता हो गईं। सीबीआई ने भंवरी की मौजूदगी के बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। भंवरी जोधपुर जिले से करीब 120 किमी दूर जालीवाड़ा गांव के उपकेन्द्र में नर्स के रूप में काम करती थीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 15:09

comments powered by Disqus