Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:07
जोधपुर : लापता नर्स भंवरी देवी की रहस्यमय तरीके से हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयासरत सीबीआई ने गुरुवार को उस जगह की मिट्टी के नमूने लिए जहां भंवरी के शव को कथित तौर पर जलाया गया था और एक नहर में बहा दिया गया था। यह मामला सीबीआई के लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि इसमें पर्याप्त सुराग नहीं मिले हैं और सबूत भी नष्ट किए जा चुके हैं। राजस्थान की राजनीति में इस मामले ने खलबली मचा दी और एक मंत्री महिपाल मदेरणा को बख्रास्त कर दिया गया।
सीबीआई के निदेशक एपी सिंह और अतिरिक्त निदेशक सलीम अली ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ उस स्थान का मुआयना किया जहां 36 वर्षीय नर्स को अपहरण के बाद कथित तौर पर जलाया गया था। जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना तीन माह पुरानी है लेकिन हमने जांच के लिए मिट्टी के कुछ नमूने एकत्र किए हैं। हम समीपवर्ती नहर में उसकी वह घड़ी भी तलाश रहे हैं जिसके बारे में एक आरोपी का दावा है कि भंवरी की अस्थियों के साथ घड़ी भी नहर में फेंक दी गई थी।
सीबीआई पुणे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी बिश्ना राम बिश्नोई को यहां ट्रांजिट रिमांड पर ले कर आई है। उसे एक अन्य आरोपी कैलाश जाखड़ की गिरफ्तारी के एक दिन बाद, कल शाम को गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले, केंद्रीय
जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक एपी सिंह और अतिरिक्त निदेशक सलीम अली ने गुरुवार को जोधपुर पहुंचकर लापता नर्स भंवरी देवी मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, एपी सिंह और सलीम अली आज जोधपुर पहुंचे और भंवरी मामले में अब तक की जांच के बारे में जांच अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे से कल गिरफ्तार किए पांच लाख के ईनामी आरोपी विशनाराम को जोधपुर लेकर एक टीम पहुंच गई है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से आई एफएसएल टीम जालोडा के उस स्थान पर पंहुच कर नमूने उठाए हैं, जहां लापता नर्स भंवरी देवी को जलाने की जानकारी दी गई है। पुलिस, एफएसएल और सीबीआई के दल जालोडा में उस स्थान की बारीकी से जांच कर रही है, जहां भंवरी देवी को जलाने की जानकारी पूछताछ में दी है। उन्होंने बताया कि जांच में लगे दल गढ्डे के पास ही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के उस हिस्से की गोताखोरों की मदद से भंवरी देवी के कथित अवशेष खोजने में जुटे हुए हैं।
सीबीआई को लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में कल उस समय बडी सफलता हाथ लगी, जब पुणे की पुलिस ने इस मामले में भगोडे आरोपी बिशनाराम को पकड़कर सीबीआई के हवाले कर दिया था। सीबीआई और पुलिस ने भंवरी का शव जलाने के लिए लकड़ी लेकर आये ओमप्रकाश को भी गिरफ्त में लेने के बाद उससे की गई पूछताछ में जालोडा के निकट सूनसान इलाके में शव जलाने और उसकी राख व हडिड्यां पास से निकल रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में फेंकने की जानकारी दी।
सीबीआई एक सितंबर को लापता हुई नर्स भंवरी देवी प्रकरण में राजस्थान के बख्रास्त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह, मदेरणा का करीबी सही राम, सोहन लाल, शहाबुद्दीन, बलदेव, विशनाराम, ओमप्रकाश और कैलाश को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मलखान की बहन इन्द्रा विश्नोई गिरफ्त से दूर है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 21:59