Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 06:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोजोधपुर : भंवरी देवी मामले में जांच के बाद सीबीआई ने मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट को अपनी स्टेट्स रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ राजनेताओं ने मिलकर भंवरी देवी की हत्या कर दी है।
जोधपुर हाई कोर्ट में सीबीआई ने पहली बार औपचारिक तौर पर माना कि नर्स भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। सीबीआई ने इसी आधार पर बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले को बंद करने की अपील की है। सीबीआई की अपील पर अदालत ने कहा है कि जांच एजेंसी लिखित तौर पर उसे यह जानकारी दे कि भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है।
सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर सुनवाई आगामी 21 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि जोधपुर के जालोड़ा गांव के पास राजीव गांधी नहर से मिले सुबूत और कथित तौर पर भंवरी देवी की हत्या में शामिल होने की बात कुबूल करने वाले आरोपियों के बयान के आधार पर सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। हालांकि, अभी सुबूतों को सीएफएसएल जांच के लिए भेजा गया है और इन परीक्षणों के बाद ही कानूनन साफ हो पाएगा कि उनका भंवरी देवी से रिश्ता है या नहीं।
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 11:23