Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 09:28

जोधपुर : राजस्थान की नर्स भंवरी देवी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि जिस जीप से भंवरी देवी का शव ले जाया गया और साक्ष्य मिटाए गए, गिरफ्तार व्यक्ति उसका मालिक है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कैलाश जाखड़ के रूप में की गई है। यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है।
समझा जाता है कि सीबीआई ने उस स्थान की पहचान भी कर ली है, जहां भंवरी देवी को मारा गया। यह जोधपुर में ओसियान गांव के नजदीक हो सकता है।
जांचकर्ता हालांकि अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि भंवरी देवी को जलाकर मार डाला गया या क्षेत्र में मौजूद कई चूना-भट्टों में से किसी एक में फेंक दिया गया। सीबीआई द्वारा दाखिल पूर्व के आरोप-पत्र में कहा गया था कि तीन लोगों ने एक सितंबर, 2010 को जोधपुर के बिलारा क्षेत्र से नर्स का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव बिश्नाराम बिश्नोई के गिरोह को सौंप दिया गया, जो फिलहाल फरार है।
जाखड़ पर बिश्नाराम बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, सोहन लाल बिश्नोई, शहाबुद्दीन तथा बलदेव जाट उर्फ बलिया द्वारा भंवरी देवी की गला घोंटकर हत्या के बाद उसके शव को जाखड़ की जीप से ही ले जाया गया। इस मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा तथा कांग्रेस विधायक मल्कान सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 14:58