भंवरी देवी मामले में मंत्री पर केस चलेगा - Zee News हिंदी

भंवरी देवी मामले में मंत्री पर केस चलेगा



जोधपुर.  भंवरी देवी के अपहरण मामले में जोधपुर की एक निचली अदालत ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि मंत्री महिपाल मदेरना पर केस चलाया जाए. राजस्थान में काबीना मंत्री मदेरना की भूमिका संदिग्ध है.

 

कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ बलात्कार, अपहरण, हत्या और हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बिलाड़ा की अदालत ने भंवरी के पति अमरचंद की याचिका पर ये आदेश दिया है. भंवरी देवी मामले में दर्ज पहली एफआईआर में मंत्री मदेरणा का नाम शामिल नहीं था लेकिन अब अदालत के आदेश के बाद मंत्री को भी आरोपी बनाया गया है.

 

भंवरी देवी के पति अमरचंद ने गुरुवार को धमकी दी थी कि यदि उनकी पत्नी जल्दी ही नहीं मिली तो वह आत्मदाह कर लेंगे. संवाददाताओं से बात करते हुए अमरजंद ने कहा था, 'मुझे संदेह है कि मेरी पत्नी की हत्या कर दी गई है. यदि ऐसा नहीं है तो वह जल्दी ही मिल जानी चाहिए थी.' (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 18:50

comments powered by Disqus