भंवरी: भगोड़ा बिश्नोई का आत्मसमर्पण - Zee News हिंदी

भंवरी: भगोड़ा बिश्नोई का आत्मसमर्पण

जोधपुर : नर्स भंवरी देवी हत्याकांड मामले में भगोड़े अभियुक्त अशोक बिश्नोई ने जिले के जालोदा गांव में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो को अशोक बिश्नोई की लंबे समय से तलाश थी।

 

बिश्ना राम गिरोह के सदस्य अशोक पर भंवरी के शव को ठिकाने लगाने में संलिप्तता का आरोप है। उसने मंगलवार सुबह आत्मसमर्पण किया और उसे सीबीआई के सुपुर्द करने के लिए जोधपुर ले जाया जा रहा है। इस मामले में तीन आरोपी पुखराज, दिनेश और इंद्रा अब तक फरार हैं।

 

नर्स भंवरी देवी जोधपुर के बिलाड़ा इलाके से पिछले एक सितंबर को लापता हो गई थी। आरोपियों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर शव को जलाने के बाद उसके अवशेष जालोदा गांव की एक नहर में फेंक दिए थे। सीबीआई का दावा है कि उसके पास इस बात की पुष्टि करने के लिए सबूत हैं कि 36 वर्षीय नर्स की कथित तौर पर एक राजनीतिक नेता के कहने पर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को जला दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 20:08

comments powered by Disqus