Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 17:25
जोधपुर : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लापता नर्स भंवरी देवी मामले में गिरफ्तार कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह विश्नोई को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली ला सकती है। सीबीआई को विधायक की ट्रांजिट रिमांड दे दी गई है।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने एक विशेष अदालत से विधायक की ट्रांजिट रिमांड ले ली है और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें गुरुवार को दिल्ली ले जाया जा सकता है। दिल्ली में जब सीबीआई मुख्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने विश्नोई के दिल्ली आने का समय और तारीख बताने से इंकार कर दिया।
विश्नोई पिछले कुछ दिन से सवालों को टाल रहे थे और उन्हें सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कल सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें 28 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 22:55