Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 15:30
जोधपुर : जोधपुर की एक स्थानीय अदालत ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में गिरफ्तार कांग्रेस के निलंबित विधायक मलखान सिंह की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी है।
सीबीआई ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमआई एक्ट) कमल लोदिया की अदालत में मलखान सिंह को हिरासत अवधि पूरी होने पर पेश किया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए मलखान सिंह के रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की।
अदालत ने मलखान सिंह की सीबीआई हिरासत की अवधि 31 दिसम्बर तक के लिए बढा दी। गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विधायक मलखान सिंह को गत 19 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 21:00