Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 14:00

जोधपुर: नर्स भंवरी देवी मामले में न्यायिक हिरासत में रह रहे अभियुक्त कैलाश जाखड को आज दो जीपों में भरकर आये अज्ञात सशस्त्र लोग जोधपुर के अदालत परिसर से पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर ले भागे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त कैलाश जाखड को एक अन्य विचाराधीन मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे्ट की अदालत में पेश करने के लिए जेल पुलिस लेकर आयी थी। उसी दौरान दो जीपों में आये अज्ञात लोग उसे ले कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि उस समय कैलाश के साथ इसी मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहा बिसना राम भी था।
जानकार सूत्रों ने बताया कि दो जीपों में भरकर आये लोगों ने कैलाश को पुलिस कब्जे से छुड़ाते समय गोलीबारी भी की। बहरहाल, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
इस घटना के बाद जोधपुर में पुलिस को सर्तक कर दिया गया है और कैलाश तथा उसे छुड़ाने आए लोगों की तलाश की जा रही है। जोधपुर के चारों ओर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 14:00