भंवरी मामला : मदेरणा मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त - Zee News हिंदी

भंवरी मामला : मदेरणा मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त



जयपुर : नर्स भंवरी देवी के रहस्यमय हालात में लापता होने के मामले में फंसे राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा को रविवार को आखिरकार गहलोत सरकार से बर्खास्‍त कर दिया गया। उच्च सूत्रों के अनुसार, भंवरी मामले में संदेह के घेरे में आए राजस्थान के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महिपाल मदेरणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद से हटाने की सिफारिश राज्यपाल के पास भेजने का फैसला किया और फिर रविवार शाम मदेरणा की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी का पत्र रविवार को राज्यपाल शिवराज पाटिल को भेज दिया। जिस पर राज्‍यपाल ने अपनी मुहर लगा दी।

 

गहलोत ने पहले जल संसाधन मंत्री को इस्तीफे के लिए राजी करने की कोशिश की लेकिन असफल रहने पर उन्होंने यह कदम उठाया। गौर हो कि 36 वर्षीय भंवरी एक सितंबर से लापता हैं। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत ने मदेरणा को इस्तीफा देने को कहा जब प्रदेश सरकार ने 14 सितंबर को मामला सीबीआई को सौंपा, लेकिन मंत्री ने इस आग्रह को नामंजूर कर दिया था।

 

इस मामले में भंवरी देवी के पति ने बिलाडा की सिविल अदालत में मदेरणा के खिलाफ मामला दर्ज किया। अदालत ने 23 सितंबर को मामले पर सुनवाई करते हुए पुलिस को मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 सितंबर को चौदह दिनों से लापता भंवरी देवी प्रकरण की समीक्षा कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का फैसला किया। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के साथ ही मदेरणा के त्यागपत्र के कयास लगाए जाने लगे थे।

 

जानकार सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 सितंबर और फिर 15 अक्‍टूबर को मदेरणा को अपने पद से त्यागपत्र देने की सलाह दी थी लेकिन मदरेणा ने त्यागपत्र नहीं दिया। राजस्थान हाईकोर्ट ने लापता नर्स भंवरी देवी के मामले में दर्ज परिवाद पर सुनवाई करते हुए राजस्थान सरकार और पुलिस पर तल्ख टिप्पणियां की। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकारी वकील से पूछा था कि पुलिस आरोपित मंत्री मदेरणा से पूछताछ करना भी चाहती है या नहीं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 13:00

comments powered by Disqus