Last Updated: Monday, October 31, 2011, 06:04
जोधपुर : भंवरी देवी मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन की सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी।
नर्स भंवरी देवी अपहरण मामले के मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन का रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया गया। उसे सोमवार को फिर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड अवधि बढाने का प्रार्थना-पत्र पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन को दो बार सीबीआई टीम ने रिमांड पर लिया है। उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां सीबीआई को मिली हैं।
इससे पहले के घटनाक्रम में राजस्थान के एक अस्पताल की नर्स भंवरी देवी के लापता होने के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रविवार को एक मुख्य संदिग्ध के घर की तलाशी ली। सीबीआई कथित सीडी बरामद करने का प्रयास कर रही है और उसी की खोज में संदिग्ध के घर की तलाशी ली गई।
इस सीडी में राज्य के एक पूर्व मंत्री को कथित तौर पर भंवरी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। मंत्री को अब पद से हटा दिया गया है और उनके रिश्तेदरों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई कथित सीडी बरामद करने का प्रयास कर रही है। उसी की खोज में शहाबुद्दीन के घर की तलाशी ली गई। पेशे से मेकैनिक जोधपुर के पीपड़ इलाके के निवासी शाहबुद्दीन ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के समक्ष 22 सितम्बर को आत्मसमर्पण कर दिया था।
शाहबुद्दीन पर आरोप है कि उसने भंवरी देवी का अपहरण किया। भंवरी देवी और राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की कथित आपत्तिजनक अवस्था वाली सीडी की बात सामने आने पर मदेरणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था।
भंवरी देवी 25 अगस्त से ही अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर है। वह कुछ दिनों के लिए अपने घर आई थी लेकिन एक सितम्बर से उसका कोई अता-पता नहीं है। उसे पति द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में बाद में मदेरणा का नाम भी जोड़ा गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 11:35