Last Updated: Monday, April 2, 2012, 14:48
जोधपुर : भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले की सुनवाई यहां की एक स्थानीय अदालत में 20 अप्रैल से शुरू होगी। अनुसूचित जनजाति:अनुसूचित जाति अदालत ने दोनों पक्ष की अर्जी पर यह तारीख तय की है। पुखराज, दिनेश, रेशमाराम और फरार इंदिरा को छोड़कर सभी 13 आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। सुनवाई शुरू करने की अदालत की इच्छा जाहिर करने के बाद दोनों पक्ष के वकीलों ने अदालत से मामले की सुनवाई 20 अप्रैल तक टालने का अनुरोध किया।
उन्होंने दलील दी कि शेष आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र अभी तक दाखिल नहीं हो सका है और सभी आरोपियों के खिलाफ सुनवाई एक साथ शुरू की जा सकती है। अदालत ने अनुरोध स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 20 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दी। अदालत में आज सोहन लाल, सहाबुद्दीन, बलिया महिपाल, मल्खान, प्रसारम, सहीराम, उमेशराम, अमरचंद, बिशनराम, अशोक, ओमप्रकाश और कैलाश को पेश किया गया। मामले में कथित संलिप्तता को लेकर फरार इंदिरा बिश्नोई को छोड़कर सभी आरोपी जेल में है। इंदिरा राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक मल्खान सिंह की बहन है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 20:18