भंवरी मामले में मिला अहम सुराग - Zee News हिंदी

भंवरी मामले में मिला अहम सुराग



नई दिल्ली : भंवरी देवी लापता प्रकरण मामले में सीबीआई ने एक कैमरा और एक कंप्यूटर की जब्ती की है और ऐसा माना जा रहा है कि इनसे रहस्यों को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती है। इन चीजों से डाटा आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए सीबीआई ने सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के अलावा निजी विशेषज्ञों की भी मदद मांगी है।

 

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को इस कैमरा और कंप्यूटर की प्राप्ति तब हुई जब वह एक मामले में छानबीन कर रही थी। बाद में उसे पता चला कि इन चीजों से आंकड़ों को मिटाया जा चुका है। अधिकारियों को संदेह है कि इस कैमरा और कंप्यूटर का उपयोग संभवत: कुछ विवादित दृश्यों को फिल्माने और उन्हें सहेजकर रखने के लिए किया गया हो।

 

गौरतलब है कि 36 वर्षीय भंवरी देवी जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर जलिवाड़ा गांव में नर्स के पद पर तैनात थी। पिछले एक सितंबर से ही वह लापता है। उनके पति अमरचंद का आरोप है कि राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के इशारे पर भंवरी को अगवा किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 23:07

comments powered by Disqus