'भंवरी मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए' - Zee News हिंदी

'भंवरी मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए'

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की नर्स भंवरी देवी के लापता होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सत्यता सामने आनी ही चाहिए लेकिन मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए।

 

गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर के एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि नर्स भंवरी देवी के लापता होने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

 

उन्होंने कहा कि भंवरी देवी के लापता होने के मामले में एक मंत्री का नाम सामने आने के बाद ही इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई थी ताकि लोगों का सन्देह समाप्त हो जाये।

 

गहलोत ने कहा कि भंवरी देवी प्रकरण में अभी तक जिनके नाम सामने आये हैं इनका खुलासा राजस्थान पुलिस ने ही किया है। पुलिस ने निष्पक्षता से जांच की है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 11:09

comments powered by Disqus