Last Updated: Monday, May 14, 2012, 15:34
जोधपुर : सनसनीखेज भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में सुनवाई दो बार टलने के बाद आज यहां की एक अदालत में शुरू हो गई। इस मामले में 16 व्यक्ति आरोपी हैं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अनुसूचित जाति, जनजाति मामले) की अदालत में जब सुनवाई शुरू हुई उस समय सीबीआई और बचाव पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों की फौज और सभी 16 आरोपी उपस्थित थे। नर्स भंवरी देवी हत्या मामला मीडिया में काफी छाया हुआ था।
इस मामले के आरोपियों में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदरेणा और कांग्रेस विधायक मल्खान सिंह बिश्नोई शामिल हैं। सीबीआई के वरिष्ठ विशेष अधिवक्ता अशोक जोशी ने सहायक नर्स भंवरी देवी के पूरे घटनाक्रम का विवरण दिया जिसमें उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं, मदरेणा और बिश्नोई के साथ उसका मेलजोल और उसकी मौत की बात थी। उन्होंने अदालत से कहा कि अदालत को पूरी कहानी वर्णन करने का मुख्य उद्देश्य मुख्य आरोपी मदरेणा और बिश्नोई का मकसद साबित करना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 21:04