भंवरी हत्याकांड : सुनवाई पर HC का स्थगनादेश

भंवरी हत्याकांड : सुनवाई पर HC का स्थगनादेश

जोधपुर : राजस्थान उच्च न्यायालय ने भंवरी देवी हत्याकांड की सुनवाई पर आज स्थगन लगा दिया और विभिन्न पुनरीक्षा याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद सभी आरोपितों एवं सीबीआई को नोटिस जारी किए।

न्यायमूर्ति निर्मल जीत कौर ने सीबीआई, भंवरी देवी के पति अमरचंद, पुखराज और दिनेश की पुनरीक्षा याचिकाओं को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए इन याचिकाओं पर चार हफ्तों के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति कौर ने इसके साथ ही निचली अदालत को उसके एक हफ्ते बाद सुनवाई के लिए फिर से सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।

सीबीआई ने परस राम बिश्नोई और ओमप्रकाश को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है, इस मामले के तीन आरोपित - अमरचंद, पुखराज और दिनेश ने अपने खिलाफ लगाए आरोपों की पुनरीक्षा के लिए अलग अलग याचिकाएं दायर की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 00:23

comments powered by Disqus