Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 20:58

कोच्चि : तिरुमाला की पहाड़ियों में स्थित भारत के सबसे समृद्ध मंदिर के भगवान वेंकटेश्वर की सांकेतिक अलौकिक शादी का आयोजन 18 अप्रैल से केरल के तीन जगहों पर किया जाएगा।
राज्य में पहली बार यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। अलौकिक शादियां 18 अप्रैल को अलपुझा जिले के थुरावुर महाक्षेत्र मंदिर, 20 अप्रैल को यहां के शिव मंदिर और 21 अप्रैल को त्रिशूर के कोडुनगल्लूर में तिरुवांचिकुलम महादेव मंदिर में आयोजित होगी। तिरुमाला के श्रीवारी मंदिर में पूजा कराने वाले पुजारी भगवान के ‘श्रीवारी कल्याण’ के प्रभारी पुजारी होंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:58