Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 12:25
चंडीगढ़ : वायु सेना के अधिकारियों ने एक विंग कमांडर की तलाश शुरू कर दी है जो कथित तौर पर हिरासत से भाग गया। उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। अमृतसर के राजासांसी वायु सेना स्टेशन का विंग कमांडर शशांक शेखर 24 अक्तूबर 2011 से बिना छुट्टी के अनुपस्थित चल रहा था। उसे 21 दिसंबर 2011 को भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
अधिकारी को बाद में वायु सेना और पुलिस ने 11 मई को देहरादून के हरिपुरकलां स्थित सदानंद शांतानंद आश्रम से पकड़ लिया। 12 मई की मध्य रात्रि उसे वायु सेना स्टेशन, अम्बाला लाया गया और चिकित्सा जांच की गई। अधिकारी को बाद में वायु सेना की हिरासत में रखा गया और अम्बाला वायु सेना स्टेशन के तीन अधिकारियों को पहरेदारी पर लगा दिया गया।
13 मई की आधी रात अधिकारी ने बेचैनी और घुटन महसूस होने का बहाना बनाया तथा पहरे में लगे अधिकारियों से ताजा हवा लेने के लिए कमरे के दरवाजे के बाहर बैठने की अनुमति मांगी। इसकी अनुमति मिलने पर भगोड़ा वायु सेना की हिरासत से भाग खड़ा हुआ। उसकी रखवाली में लगे दो अधिकारियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर चकमा देने में सफल रहा।
हरियाणा सरकार ने आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि हिरासत से भागने का उसका कृत्य वायु सेना अधिनियम 1950 की धारा 51 के तहत अपराध है। विज्ञप्ति में कहा गया कि पुलिस और अधिकारी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 17:55