Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 17:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : वरिष्ठ नेता कमाल फारूकी को समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। फारूकी को सपा के राष्ट्रीय सचिव पद से भी हटा दिया गया है। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने यह सख्त फैसला फारूकी के उस बयान की पृष्टभूमि में लिया जिसमें उन्होंने खूंखार आतंकवादी यासीन भटकल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे।
सपा नेता कमाल फारूकी ने भटकल की गिरफ्तारी पर सवाल दागे थे। उन्होंने सवाल किया था कि भटकल की गिरफ्तारी आपराधिक मामलों के लिहाज से की गई है या धार्मिक आधार पर। फारूकी ने कहा, `अगर वह आतंकवादी है तो उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए, लेकिन अगर उसे सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह मुसलमान है, तब हमें सावधान होने की जरूरत है। हमें ऐसा संदेश नहीं देना चाहिए कि बिना जांच के हम एक पूरी कौम को बदनाम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इस मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए।` फारूकी के इस बयान को कांग्रेस और भाजपा ने हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
First Published: Thursday, September 5, 2013, 16:49