भट्ट की पत्‍नी ने चिदंबरम से मांगी मदद - Zee News हिंदी

भट्ट की पत्‍नी ने चिदंबरम से मांगी मदद



अहमदाबाद : गुजरात दंगों को लेकर मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले गिरफ्तार किए गए आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को पत्र लिखकर मदद मांगी है. गृह मंत्री को लिखे पत्र में श्‍वेता ने कहा है कि उन्हें राज्‍य के प्रतिशोधी प्रशासन से संजीव की जान को खतरा होने की आशंका है।

भट्ट की पत्नी श्वेता ने चिदंबरम को लिखे पत्र में कहा कि संजीव को उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने और उनकी जान को खतरा होने की पूरी आशंका है और हम राज्‍य प्रशासन के संभावित खतरे का सामना कर रहे हैं। श्वेता ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि मेरे पति को निशाना बनाया गया है। उनकी गिरफ्तारी सिर्फ इसलिए हुई है क्योंकि कुछ नेताओं को आशंका है कि संजीव लंबित आपराधिक मुकदमों में जो सबूत सौंपेंगे, उसके आधार पर उनके (नेताओं के) खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो सकती है।

उन्होंने पत्र लिखने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं चाहती हूं कि केंद्र सरकार मेरे पति की सुरक्षा सुनिश्चत कराए और उनकी गरिमा बहाल हो। श्वेता ने पत्र में कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरे पति के अधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा करने तथा उन पर हो रहे अत्याचार पर नजर रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। मुझे आशंका है कि उन्हें सिर्फ प्रताड़ित करने और धमकाने के लिए कई बेबुनियाद और झूठे मुकदमों में फंसाया जा सकता है।

श्‍वेता ने कहा कि मेरे पति ने जो किया (जिससे राज्य प्रशासन नाराज है), वह उन्होंने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाने के लिए किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 00:21

comments powered by Disqus