Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 03:29
नोएडा: शनिवार को एक अदालत ने वर्ष की शुरुआत में जिले के भट्टा-पारसौल गांव में एक महिला के साथ बलात्कार और उसे लूटने के आरोप में पांच पुलिस अधिकारियों व 25 कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इस घटना को जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के बाद अंजाम दिया गया था।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विपिन शर्मा ने दनकौर के तत्कालीन अंचलाधिकारी उदयवीर सिंह खोखर, फेज-दो थाना के तत्कालीन अधिकारी (एसओ) अनुज चौधरी, काकोर के तत्कालीन एसओ इंदर कुमार बडोला, दनकौर के तत्कालीन एसओ राजीव कुमार, दनकौर पुलिस थाना के तत्कालीन बीट-प्रभारी हेमंत किशोर गौतम तथा 25 कांस्टेबल, उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रांतीय सशस्त्र आरक्षी दल के जवानोंके खिलाफ धारा 376 (बलात्कार) और 392 (लूट) के तहत प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने का आदेश दिया।
पीड़िता के वकील वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार अदालत ने जिला पुलिस को इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जल्द से जल्द जांच कर आरोपपत्र दाखिल करने को कहा है।
जिला पुलिस ने इस मामले में 24 अक्टूबर को 16 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद मामले की जांच राज्य पुलिस की अपराध शाखा (सीआईडी) को सौंप दी गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 09:01