भट्टा-पारसौल मामले में 16 जवानों पर केस - Zee News हिंदी

भट्टा-पारसौल मामले में 16 जवानों पर केस



लखनऊ : गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) के भट्टा पारसौल गांव में लगभग छ: महीने पहले आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष की घटना के मौके पर कुछ महिलाओं के साथ कथित बलात्कार के आरोप में पीएसी के एक प्लाटून कमांडर सहित पुलिस और पीएसी के 16 अज्ञात जवानों के विरुद्ध  प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज्योति नारायण ने बताया है कि मुख्य दंडाधिकारी अदालत के आदेश पर धनकौर थाने पर पीएसी के एक प्लाटून कमांडर सहित पुलिस और पीएसी के 16 अज्ञात जवानों के विरद्ध भट्टा पारसौल गांव में हुए आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ कथित बलात्कार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

नारायण ने बताया कि इस संबंध में एक महिला ने मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में अर्जी दी थी। उल्लेखनीय है कि छ: महीने पहले भट्टा पारसौल गांव में पुलिस और भूमि अधिग्रहण के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच हुए संघर्ष में दो पुलिस कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हुई थी और उस मौके पर गांव की कुछ महिलाओं के साथ पुलिस कर्मियों की ओर से बलात्कार के आरोप भी लगाए गए थे।

 

इस मामले को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने प्रमुखता से उठाया था , मगर राज्य सरकार ने बलात्कार के आरोपों का खंडन किया था। गांव की कुछ महिलाओं ने इस संबंध में अनुसूचित जाति आयोग का भी दरवाजा खटखटाया था और आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की जरूरत बताई थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 15:54

comments powered by Disqus