Last Updated: Friday, January 4, 2013, 14:03

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी करके पूछताछ के लिए उसके सामने उपस्थिति होने को कहा है।
एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ कथित रूप से भडकाऊ भाषण देने के मामले में ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद नोटिस जारी किये गये हैं।
दो मामलों में आगे की जांच के तहत एमआईएम विधायक से सात जनवरी को आदिलाबाद जिले में निर्मल पुलिस के जांच अधिकारियों के सामने और आठ जनवरी को निजामाबाद टू टाउन पुलिस के सामने उपस्थित होने को कहा गया है।
पिछले महीने जनसभा के दौरान एक खास संप्रदाय के खिलाफ विधायक की कथित आपत्तिजनक और भडकाऊ भाषा पर आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों में खुद ब खुद संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
नोटिस अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी की धारा 41-ए) के तहत जारी किये गये हैं और उन्हें यहां बंजारा हिल्स में अकबरूददीन के आवास के बाहर चिपकाया गया है क्योंकि कहा जा रहा है कि वह इलाज के लिए लंदन में हैं। नोटिस में उनसे पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 14:03