भड़काऊ भाषण: MIM MLA ओवैसी कानून के समक्ष करेंगे आत्मसमर्पण---Hate speech: 'MIM MLA Owaisi will surrender before law'

भड़काऊ भाषण: MIM MLA ओवैसी कानून के समक्ष करेंगे आत्मसमर्पण

भड़काऊ भाषण: MIM MLA ओवैसी कानून के समक्ष करेंगे आत्मसमर्पणहैदराबाद : एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ भड़काउ भाषण के आरोप का सामना कर रहे मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि उनके भाई कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे। असादुद्दीन ने यहां एक बैठक में यह बात कही।

असादुद्दीन ने कहा, ‘‘एमआईएम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है..हमारी लड़ाई भाजपा के साथ है। हमारी लड़ाई किरण कुमार रेड्डी (मुख्यमंत्री) से है।’’ उल्लेखनीय है कि हैदराबाद से विधायक अकबरूद्दीन के खिलाफ कथित रूप से भड़काउ भाषण देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने पर मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 11:02

comments powered by Disqus