भड़काऊ भाषण: ओवैसी ने पुलिस के सामने पेश होने को मांगा और समय

भड़काऊ भाषण: ओवैसी ने पुलिस के सामने पेश होने को मांगा और समय

भड़काऊ भाषण: ओवैसी ने पुलिस के सामने पेश होने को मांगा और समयज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

हैदराबाद: भड़काऊ और घृणास्‍पद भाषण के मामले में घिरे मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी सोमवार सुबह लंदन से भारत लौट गए। ओवैसी ने यहां पहुंचने के बाद पुलिस के समक्ष हाजिर होने के लिए चार दिन का समय मांगा है।
गौर हो कि ओवैसी एमआईएम के विधायक और आंध्र प्रदेश विधानसभा में पार्टी के नेता हैं। उन्‍होंने अपनी अर्जी में चिकित्‍सा कारणों का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय की मांग की है1

एक खास समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ओवैसी के खिलाफ दर्ज केस के सिलसिले में पुलिस उनके बयान को दर्ज करना चाहती है। ओवैसी कथित तौर पर लंदन में इलाज करवा रहे थे।

इससे पहले, कहा जा रहा था कि एक खास समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर घृणा फैलाने वाला भाषण देने पर मामला दर्ज होने के बाद मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के विधायक अकबरूद्दीन आज पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। उनके खिलाफ अब भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया जाएगा। ओवैसी विदेश से लौट आए हैं और माना जा रहा है कि वह आज सरेंडर कर सकते हैं।

जब पुलिस अधिकारी से पूछा गया कि क्या पुलिस को उनकी पेशी पर किसी तरह की समस्या खड़ी होने की आशंका है तो उन्होंने कहा कि हरचीज का ख्याल रखा जाएगा। कल आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने कहा था कि ओवैसी ने पुलिस को बताया है कि उनका लंदन में इलाज चल रहा है और वह शीघ्र ही पेश होंगे।

पिछले महीने ओवैसी ने एक कार्यक्रम में एक खास समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण दिया था।

एक समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर भड़काउ बयान देने के आरोपों का सामना कर रहे मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी अध्यक्ष ओवैसी ने कहा है कि वह (उनके भाई) आत्मसमर्पण करेंगे।

First Published: Monday, January 7, 2013, 09:41

comments powered by Disqus