भड़काऊ भाषण के आरोप में धार्मिक नेता गिरफ्तार

भड़काऊ भाषण के आरोप में धार्मिक नेता गिरफ्तार

हैदराबाद: मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हैदराबाद में सोमवार को पुलिस ने धार्मिक नेता स्वामी कमलानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर श्रीशैलम में यह गिरफ्तारी की गई। उन्हें हैदराबाद लाया जा रहा है।

पुराने शहर के दो थानों में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। भारती हिंदू देवालय परिरक्षण समिति के अध्यक्ष हैं। यह समिति हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए लड़ती है।

उन्हें हैदराबाद में आठ जनवरी को एक रैली के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण की निंदा करने के लिए यह रैली आयोजित की गई थी। ओवैसी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया गया था। (एजेंसी)


First Published: Monday, January 14, 2013, 13:18

comments powered by Disqus