भड़काऊ भाषण मामले में अकबरूद्दीन ओवैसी गिरफ्तार-Hate speech : Akbaruddin Owaisi arrested.

भड़काऊ भाषण मामले में अकबरूद्दीन ओवैसी गिरफ्तार

भड़काऊ भाषण मामले में अकबरूद्दीन ओवैसी गिरफ्तारज़ी न्यूज ब्यूरो

हैदराबाद: भड़काऊ भाषण के आरोप में घिरे एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले ओवैसी का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी।

इसके पहले, मेडिकल रिपोर्ट आने से पहले ओवैसी की गिरफ्तारी को लेकर ऊहापोह बनी रही। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा होने की वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी। इस बीच हैदराबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इस बीच विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के वकील ने दावा किया है कि मेडिकल टेस्ट के निष्कर्ष में कुछ भी नहीं निकला है।

खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुलिस के समक्ष नहीं पेश होने तथा अधिक समय मांगने के बाद कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में मजलीस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को चिकित्सा जांच के लिए मंगलवार को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका टेस्ट किया गया।


First Published: Tuesday, January 8, 2013, 16:41

comments powered by Disqus