Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 19:06
देहरादून : पिछले महीने राज्य कैबिनेट द्वारा चमोली जिले में गैरसैंण या उसके आसपास नया विधानसभा भवन बनाए जाने के फैसले के अनुरूप भराड़ीसैण में उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया गया है जहां अगले साल 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन उसका शिलान्यास किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन बनाने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई एक बैठक के दौरान लिया गया जिसमें अधिकारियों की तकनीकी समिति ने उन्हें भूमि चयन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस क्रम में उन्होंने बताया कि पिछले महीने गैरसैंण में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गैंरसैंण या उसके आसपास विधानसभा भवन बनाने और वहां वर्ष में कम से कम एक विधानसभा सत्र करने के फैसले के अनुरूप विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल, विधानसभा के उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी और पौड़ी के सांसद सतपाल महाराज के साथ गैरसैंण के अलावा भराड़ीसैंण, रिठिया सिन्टोली, सिंलंगा, हरगड़ और कालीमाटी जैसे स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया था।
कुंजवाल ने बताया कि उनके निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव राजस्व डीएस गर्ब्याल की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक टीम ने इन स्थानों का तकनीकी आधार पर निरीक्षण किया और भराड़ीसैंण को सबसे उपयुक्त स्थान के रूप में चुना। कुंजवाल ने बताया कि भराड़ीसैंण में 498 एकड़ भूमि सरकारी है जिसमें से 78 एकड़ भूमि पशुपालन विभाग की और शेष राज्य सरकार की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 19:06