Last Updated: Friday, March 23, 2012, 10:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2014 में होने वाला आम चुनाव वक्त से पहले कभी भी हो सकता है, इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत से सत्तारूढ़ हुई समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव के समय से पहले हो जाने की संभावना जताते हुए शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव घोषणापत्र पर तेजी से अमल करने की सलाह दी। यादव ने समाजवाद के प्रणेता डाक्टर राम मनोहर लोहिया की 102वीं जयंती पर राजधानी में आयोजित एक समारोह में कहा कि प्रदेश में छह माह में परिवर्तन दिखना चाहिए और साल भर में घोषणापत्र लागू हो जाना चाहिए। इसलिए कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं।
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छह महीने के भीतर प्रदेश में दिखने तथा महसूस किया जाने वाला परिवर्तन लाने की चुनौती देते हुए पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दल के चुनाव घोषणापत्र पर अमल करने की नसीहत दी और कहा कि लोहिया वादाखिलाफी को भी भ्रष्टाचार मानते थे। समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नहीं बने, क्योंकि हम आपके बीच रहकर सरकार का काम देखेंगे। छह महीने के अंदर परिवर्तन दिखना चाहिये। उन्होंने संगठन को मजबूत, धारदार और अनुशासित बनाने का संकल्प लेने की सीख देते हुए कहा कि सरकार चलाने वाले और संगठन चलाने वाले जब मिलकर काम करेंगे तब परिवर्तन नजर आएगा।
मुलायम ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। सपा अध्यक्ष के अगला प्रधानमंत्री होने के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच यादव ने कहा कि यह इतना आसान नहीं है। इसके लिए कार्यकताओं को अनुशासन में रहकर राज्य की जनता के लिए काम करना होगा।
First Published: Saturday, March 24, 2012, 13:46