Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 12:02
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बइराइच जिले के थाना रानीपुर अंतर्गत ताजपुर गांव में शनिवार दोहपर एक भाई ने अपनी सगी बहन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक मृतका का सिर लेकर स्वयं थाने पहुंच गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार यादव ने आज बताया कि ताजपुर गांव के जब्बार का परिवार काफी गरीब है तथा उसकी बेटी महरून अपनी शादी बाराबंकी के एक 50 वर्षीय धनवान व्यक्ति से करना चाहती थी जबकि महरून का भाई ननके उसका विवाह एक गरीब मगर कम उम्र के युवक से करना चाहता था। यादव ने बताया कि इस विषय पर घर वाले दो तीन दिन से लड़की को समझा रहे थे।
आज दोपहर तकरार बढ़ने पर ननके ने कुल्हाडी से अपनी बहन का सिर काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका का सिर बरामद कर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 12:02