भाखड़ा डैम में पानी लबालब, पंजाब सरकार को बाढ़ का अलर्ट जारी Bhakra Dam at record level, Punjab warned of floods

भाखड़ा डैम में पानी लबालब, पंजाब सरकार को बाढ़ का अलर्ट जारी

भाखड़ा डैम में पानी लबालब, पंजाब सरकार को बाढ़ का अलर्ट जारी ज़ी मीडिया ब्यूरो

चंडीगढ़: पंजाब में भाखड़ा डैम के पानी के स्तर ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त डैम लबालब है। अभी जलस्तर 1629.87 फुट पहुंच चुका है। जो 10 जुलाई की तारीख में अब तक का सबसे अधिक है।

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब सरकार को इस बाबत अलर्ट कर दिया है। बरसात अधिक होने पर कभी भी फ्लड गेट खोले जा सकते हैं और पानी छोड़ा जा सकता है। यानी पंजाब के शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इससे दस से अधिक जिले प्रभावित होंगे। इससे बड़े नुकसान का अंदेशा सरकार को सता रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन उत्तराखंड में हुई त्रासदी को लेकर इस समय भय का माहौल है। बोर्ड के अधिकारियों की पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बैठक हो चुकी है।

बादल ने बुधवार को रोपड़, नवांशहर, फिरोजपुर, जालंधर, होशियारपुर, मोगा और कपूथरला के उपायुक्तों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया था। चेतावनी के मद्देनजर पंजाब के सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह सेखोन ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे नदियों और नहरों के तटवर्ती इलाकों में सभी संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों को तैनात करें।

First Published: Thursday, July 11, 2013, 11:02

comments powered by Disqus