भागीरथी के बहाव में बह गया मणिकार्णिक मंदिर

भागीरथी के बहाव में बह गया मणिकार्णिक मंदिर

ज़ी मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भागीरथी के तट पर स्थित मशहूर मणिकार्णिक मंदिर शुक्रवार सुबह नदी के तेज बहाव में बह गया। श्रावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना को आते हैं। अधिकारियों के अनुसार गुरुवार रात को लगातार हुई बारिश से भागीरथी उफान पर थी। मंदिर के पुजारी सुरेश शास्त्री के अनुसार इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था। उत्तरकाशी में 1991 में आए भूकंप के बाद इस मंदिर का निर्माण किया गया था। इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी।

उधर,रूद्रप्रयाग जिले में मौसम सुधरने के बाद पीएसी के 14 प्रशिक्षित तैराकों की टीम ने मंदाकिनी नदी में बह गए एसडीएम अजय अरोड़ा की तलाश का अभियान शुरू किया। नदी के किनारे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है ताकि वे अजय अरोड़ा की खोजबीन में मदद कर सकें। एसडीएम अजय अरोड़ा बुधवार को केदारनाथ में साफ-सफाई के काम का निरीक्षण करने के बाद शाम को लौट रहे थे लेकिन नदी पर बने कच्चे पुल से पैर फिसल जाने से वे नदी में गिरकर बह गए थे।

First Published: Saturday, August 3, 2013, 00:15

comments powered by Disqus