Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 19:06

चंडीगढ़ : केंद्र के आर्थिक फैसलों के विरोध के पीछे भाजपा के तर्क पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि उसका उद्देश्य सिर्फ ‘काम रोकना’ और संप्रग सरकार के हर कल्याणकारी कदम का विरोध करना है।
पंजाब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन पर राहुल ने गुरुवार को भाजपा नीत राजग को आड़े हाथ लिया और कहा कि वे लोग कांग्रेस की नीतियों का बेवजह विरोध कर रहे हैं जबकि इन नीतियों का उद्देश्य देश को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एफडीआई लाई। इसका यह मतलब है कि किसानों को वह कीमत मिले जिसके वे हकदार हैं, जो उनका वाजिब हिस्सा है। जब भाजपा नीत राजग सरकार केंद्र में सत्ता में थी, तब उन्होंने एफडीआई का विरोध नहीं किया था। अब हमने जब ऐसा किया, तब वे विरोध कर रहे हैं।
राहुल ने कहा, ‘हम मनरेगा और भूमि अधिग्रहण विधेयक लाए, उन्होंने विरोध किया। वे काम काज रोकना चाहते हैं। जरा उनसे पूछिए कि आप क्या चाहते हैं, वे जवाब नहीं देंगे। कांग्रेस जो कुछ करना चाहती है, उसे वे रोकने की कोशिश करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि यदि उन्होंने हमें काम करने दिया तो हम इस देश को बदल देंगे। लेकिन हम रूकेंगे नहीं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 19:06