Last Updated: Monday, November 28, 2011, 08:31
जालंधर : पंजाब विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जालंधर में आगामी 23 दिसंबर को आयोजित करने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी शांता कुमार ने यहां कहा कि जालंधर में आगामी 23 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।
इसके अगले दिन शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते बताया कि पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के सभी बडे नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस बैठक और रैली को सफल बनाने की अपील करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पंजाब विधानसभा में जीत ही केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता तय करेगी इसलिए आप सब मिलजुल कर पार्टी और गठबंधन की जीत के लिए काम करें। इस मौके पर भाजपा के चुनाव मामलों के पंजाब प्रभारी महासचिव जे पी नड्डा ने कहा, ‘यही उचित समय है जब पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर से काम शुरू कर देना चाहिए।’ इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रमुख अश्विनी शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात की पूरी आशा है कि पार्टी पिछली बार की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करेगी।
जालंधर में कल हुई इस प्रदेशस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में उपरोक्त नेताओं के अलावा प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव, महासचिवों समेत अन्य पदाधिकारियों और नेताओं ने हिस्सा लिया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 14:01