भाजपा की शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज

भाजपा की शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज

भाजपा की शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आजभोपाल : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम सात बजे अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजभवन के व्यंकट हॉल में आज शाम सात बजे राज्यपाल रामनरेश यादव नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन में मंत्रिमण्डल के नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।

मुख्यमंत्री चौहान की दूसरी पारी में यह तीसरा मंत्रिमण्डल विस्तार होगा और अपने द्विअर्थी बयान को लेकर चार माह पहले मंत्री पद गंवाने वाले आदिवासी नेता विजय शाह का पुन: मंत्री बनना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस साल 17 अप्रैल को झाबुआ में एक आदिवासी कन्या छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने वहां मौजूद मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे इस्तीफा ले लिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 10:05

comments powered by Disqus