Last Updated: Friday, September 13, 2013, 21:34
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि हम मिलकर देश में भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को शहडोल संभाग में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि वे इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और देश में भाजपा के नेतृत्व में राजग की सरकार बनाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 21:34