Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 00:08

भोपाल : पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भाजपा के पास देश के बेहतरीन नेतृत्व का सरमाया है।
चौहान ने यहां भाजपा द्वारा आयोजित ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं, जिसके पास देश में बेहतरीन नेतृत्व का आशीर्वाद है और मुझे विश्वास है कि हम कांग्रेस को केंद्र में सत्ता से बेदखल कर देंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन करेंगे।’ चौहान ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर ‘कुशासन’ और सीबीआई का दुरूपयोग करके गैर कांग्रेसी सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बार बार जांच एजेंसियों को पीछे लगाया जा रहा है और छापे मारने का डर दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यदि कांग्रेस को छापे मारने का शौक है तो वह रातों रात अमीर बनने वाले राबर्ट वड्रा जैसे लोगों के यहां छापे मारे।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश में जितने घोटाले हुए हैं उनकी गिनती करना कठिन है। अंग्रेजी के ‘ए’ से लेकर ‘जेड’ तक घोटालों को गिना जा सकता है।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि गरीबों का सम्मान झोंपडी में जाकर खाना खाने से नहीं होता बल्कि मप्र में मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे खोलकर गरीबों को यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं, लोकसभा चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘सुपर पावर’ बनेगा।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि आज देश में भ्रष्टाचार को बोलबाला है और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड किया जा रहा है। देश में नेतृत्वहीनता के कारण आंतरिक सुरक्षा और विकास खतरे में है। जेटली ने कहा कि समय का तकाजा है कि केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार बेदखल हो और भाजपा के नेतृत्व में ऐसी सरकार का गठन हो जो देश के विकास को सुनिश्चित कर सके और यह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 00:08