भाजपा के साथ गठबंधन जारी रखेगी एमजीपी

भाजपा के साथ गठबंधन जारी रखेगी एमजीपी

पणजी : भाजपा नीत गोवा सरकार से हटने की अटकलों को खारिज करते हुए इसकी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में वह गठबंधन जारी रखेगी। एमजीपी के वरिष्ठ नेता और पार्रिकर कैबिनेट में मंत्री रामकृष्ण धावालिकर ने कल शाम संवाददाताओं से कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘हमारा भाजपा के साथ गठबंधन है और यह जारी रहेगा।’ गोवा में आगामी लोकसभा चुनाव में दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर फैसले के लिए दोनों दलों के नेता बैठकर रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘पार्टी के लिए रणनीति अथवा उम्मीदवारों के नामों पर फैसला दोनों पार्टियों के नेता तय करेंगे।’ धावालिकर ने इस तरह के कयासों को बकवास बताया कि राज्य में सत्ता के दावे और एक वैकल्पिक गठबंधन बनाने के लिए उनकी पार्टी सरकार से हट रही है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस तरह की चीजों में दिलचस्पी नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं है। मनोहर पार्रिकर के अंदर सरकार बेहतर काम कर रही है।’ पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों के पहले एमजीपी का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ था। गोवा विधानसभा में पार्टी के तीन सदस्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 10:54

comments powered by Disqus