Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 22:03

हरापन्नाहली (कर्नाटक) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि भाजपा चाहे तो उन्हें किसी भी वक्त पार्टी से निकाल सकती है।
डी वी सदानंद गौड़ा की ओर से अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग से जुड़े सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा, मैंने अपने खिलाफ कार्रवाई करने पर पार्टी के लिए कोई समयसीमा नहीं तय की है। इंतजार किस बात का है, वह मुझे कल भी बख्रास्त कर सकते हैं। अपने नए दल कर्नाटक जनता पार्टी (केजपा) का गठन करने से पहले राज्य के कई इलाकों का दौरा कर रहे येदियुरप्पा ने कहा कि वह नयी पार्टी बनाने के लिए भाजपा विधायकों का समर्थन नहीं ले रहे हैं।
केजपा प्रमुख वी धनंजयकुमार ने बेंगलूर में संवाददाताओं से कहा कि नौ दिसंबर को हवेरी में पार्टी की शुरुआत के समारोह में कम से कम 50 विधायक शामिल होंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 22:03