Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 22:11
देहरादून : उत्तराखंड में रूद्रपुर और काशीपुर नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज घोषित होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी राज्य में एक और महापौर पद पर काबिज हुई है। रूद्रपुर में भाजपा के सोनी कोली ने निर्दलीय ममता कोली को 4042 मतों से हराया। इसके साथ ही भाजपा ने राज्य में छह नगर निगमों में से चार में अपना वर्चस्व कायम रखा। राज्य में 28 अप्रैल को निगम चुनाव हुए थे।
रूद्रपुर और काशीपुर में कल देर रात तक मतगणना हुई, जिससे आज सुबह ही चुनाव परिणामों की घोषणा की जा सकी। काशीपुर में महापौर पद निर्दलीय उम्मीदवार उषा चौधरी के पास गया है, जिन्होंने कांग्रेस की रूखसाना को 7418 मतों से पराजित किया। देहरादून, हरिद्वार और हलद्वानी नगर निगमों में भी भाजपा के ही महापौर बने हैं। इन निगमों के चुनाव नतीजे कल घोषित हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 22:11