Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 15:00
रामपुर (उ.प्र.) : लालकृष्ण आडवाणी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और उनकी पार्टी ने सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा दिया और वे देश में ‘आतंकवाद को बढ़ावा’ देने के जिम्मेदार हैं।
सिंह ने यहां सईदनगर गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘भाजपा और आडवाणी देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के जिम्मेदार हैं। उन्होंने सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा दिया और अल्पसंख्यक समुदाय पर आरोप लगाए।’ कांग्रेस में उत्तर प्रदेश के प्रभारी सिंह ने दावा किया कि अन्ना हजारे और रामदेव आरएसएस के उत्पाद हैं।
मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि वह उत्तर प्रदेश में भू-माफिया और काला बाजारियों को संरक्षण दे रही है। बसपा का झंडा फहराना और भूमि कब्जाना आए दिन की बात हो गई है। आरोप लगाया कि राज्य में राशन कार्ड धारकों को निर्धारित पांच लीटर के स्थान पर सिर्फ दो लीटर केरोसिन ही दिया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 21:12