Last Updated: Friday, March 23, 2012, 14:02
नई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड के सिलसिले में भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह की फिर से झूठ बोलने वाली मशीन से जांच की जाएगी क्योंकि सीबीआई द्वारा उनकी पहले की गई जांच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि 14 मार्च को जांच के दौरान सिंह की शारीरिक स्थिति सामान्य नहीं रही इसलिए यह पूरी नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि उनकी सहमति मिलने पर एजेंसी संभवत: कल उनकी पोलीग्राफ जांच करेगी। इसके लिए उनका रक्तचाप और शरीर का तापमान भी सामान्य रहना जरूरी है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि मामले में विधायक पूरी तरह निगरानी से बाहर नहीं हैं। बहरहाल एजेंसी को अभी तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जो 38 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या में उनकी भूमिका की ओर इंगित करता हो। सिंह ने इंदौर की एक विशेष अदालत के समक्ष झूठ का पता लगाने वाली जांच को लेकर सहमति दी थी।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि आरोपी जाहिदा परवेज का विधायक से काफी नजदीकी संबंध था और वह मसूद से नजदीकी को लेकर क्षुब्ध थी । परवेज फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 19:32