भाजपा नेता की हत्या में 3 भगोड़े आरोपियों पर शक

भाजपा नेता की हत्या में 3 भगोड़े आरोपियों पर शक

भाजपा नेता की हत्या में 3 भगोड़े आरोपियों पर शकसलेम (तमिलनाडु) : भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की हत्या की जांच कर रही पुलिस को इस मामले में वर्ष 1998 में कोयंबटूर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के तीन भगोड़े आरोपियों पर शक है। सलेम के पुलिस अधीक्षक आर शक्तिवेल ने आज बताया कि पुलिस को मदुरै के रहने वाले फकरद्दीन उर्फ ‘पुलिस’ फकरद्दीन, बिलाल मलिक और तिरनेलवेली जिले के मेलपलयम निवासी पन्ना इस्माईल पर रमेश की हत्या में शामिल होने का शक है। शक्तिवेल ने कहा कि इनके ठिकानों की जानकारी देने वाले को उपयुक्त इनाम दिया जाएगा।

सलेम में शुक्रवार की रात भाजपा कार्यालय से घर लौट रहे रमेश (52) की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में भाजपा ने 22 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। कल उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया था, जिस पर चाकू के कुल 17 घाव थे। शक्तिवेल ने कहा कि तीन से चार लोगों ने मिलकर उनकी हत्या की है।

भाजपा ने तमिलनाडु सरकार से इस हत्या की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रचार अभियान के प्रमुख नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने इस हत्या की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

गौरतलब है कि वर्ष 1998 में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा एक चुनावी सभा को संबोधित करने से ठीक पहले हुए कोयंबटूर सिलसिलेवार धमाकों में 58 लोग मारे गए थे और दो सौ से अधिक लोग घायल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 15:32

comments powered by Disqus