'भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन' - Zee News हिंदी

'भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन'


भोपाल : मध्य प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने अवैध खनन करने वाले माफियाओं को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का संरक्षण हासिल होने का आरोप लगाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए मंत्रियों और नेताओं को लूट की खुली छूट दे रखी है।

 

विधानसभा परिसर में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा कि राज्य के अन्य हिस्सों की तरह ग्वालियर और चम्बल इलाकों में भी अवैध खनन का काम चल रहा है। इस धंधे में शामिल इन माफियाओं को भाजपा नेताओं का संरक्षण हासिल है। उनका आरोप है कि सरकार यदि समय रहते माफिया पर कार्रवाई कर देती तो नरेंद्र कुमार की हत्या नहीं होती।

 

नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री चौहान को अपनी कुर्सी की चिंता है, इसलिए उन्होंने संभाग एवं जिलों में भाजपा नेताओं को खुली लूट की छूट दे दी है। चंबल इलाके में सारा काम सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, पन्ना में जितेंद्र सिंह बुंदेला, दमोह में मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया, इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जिम्मे है। इन नेताओं के संरक्षण में माफिया सक्रिय है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 17:51

comments powered by Disqus