'भाजपा-बीजद के बीच रिश्ते तनावपूर्ण' - Zee News हिंदी

'भाजपा-बीजद के बीच रिश्ते तनावपूर्ण'



संभलपुर (उड़ीसा): भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि पूर्व में सहयोगी पार्टी रही बीजद ने उड़ीसा में बिना कोई कारण बताएं गठबंधन को समाप्त कर दिया था और दोनों दलों की राज्य इकाइयों के बीच संबंध तनावपूर्ण है।

 

आडवाणी ने कहा, हम काफी समय तक गठबंधन सहयोगी रहे जिसे उन्होंने बिना कोई कारण बताए समाप्त कर दिया। इस विषय पर मुझे कुछ नहीं कहना है। भाजपा नेता से बीजद के साथ भविष्य में पार्टी के गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया था।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा गठबंधन के पक्ष में है, आडवाणी ने कहा, मैं किसी बात को खारिज नहीं कर रहा हूं, लेकिन अभी दोनों दलों की राज्य इकाइयों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, इस विषय पर पार्टी की राज्य इकाई के विचारों को ध्यान में रखा जायेगा। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, October 24, 2011, 16:15

comments powered by Disqus